style="text-align: justify;">टेलीविजन रियलिटी शो आमतौर पर पूर्वनियोजित और लड़ाई-झगड़ों के पर्याय माने जाते हैं. आगामी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' के जज एवं मशहूर लेखक चेतन भगत अब इस सच का पता लगाने जा रहे हैं. वह आशा करते हैं कि रियलिटी शो को लेकर उनके मन में व्याप्त ये शंकाएं दूर हो जाएं. चेतन ने बताया, मैं रियलिटी शो को लेकर शक्की हूं और मैंने इस बारे में शो की निर्माता एकता कपूर को बताया. उन्होंने मुझसे कहा, 'जाओ पता लगाओ कि यह सच है या नहीं.
इसलिए मैं इस बात का ख्याल रखूंगा कि वे सब शंकाएं दूर हो जाएं. मैं इसका वास्तविक होना भी सुनिश्चित करूंगा. चेतन के अलावा कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी और अभिनेत्री प्रीति जिंटा 'नच बलिए 7' की जज होंगी. चेतन ने बैंक की नौकरी छोड़ लेखन को गले लगाया और इस क्षेत्र में जबर्दस्त सफलता पाई. वह 'फाइफ प्वाइंट समवन', 'द 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' और '2 स्टेट्स : द स्टोरी ऑफ मॉय मैरिज' जैसी सफलतम किताबें लिख चुके हैं.