शनिवार को सुषमा से मिलेंगे वांग यी
शनिवार को सुषमा से मिलेंगे वांग यी
Share:

नई दिल्ली: भारत द्वारा लिये गये कई निर्णयों से न केवल पाकिस्तान बल्कि चीन को भी परेशानी हो रही है और यही कारण है कि अब चीन भारत की विदेश मंत्री से मिलकर अपनी बात रखने का प्रयास करने वाला है। इसी सिलसिले में चीनी विदेश मंत्री वांग ची शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। 

बताया गया है कि चीन की यह मंशा है कि भारत उन देशों का साथ न दें, जो देश दक्षिणी चीन सागर के मुद्दे को जी-20 सम्मेलन में उठाने वाले है। गौरतलब है कि सम्मेलन आगामी माह सिंतबर में होने वाला है और इसमें दक्षिणी चीन सागर मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया जा सकता है, लेकिन चीन यह चाहता है कि भारत इसमें साथ नहीं दे। संभवतः इसी मुद्दे पर वांग ची सुषमा से मुलाकात कर अपनी बात पहुंचायेंगे। 

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने चीन के खिलाफ उक्त मामले में फैसला दिया है और इसके बाद चीन इस मुद्दे को लेकर खासा परेशान है। जी-20 सम्मेलन में दक्षिणी चीन सागर विवाद पर अमेरिका के साथ ही अन्य प्रमुख देश चीन के सामने प्रश्न खड़े कर सकते है। लेकिन चीन यह चाहता है कि कम से कम भारत इस मुद्दे पर अन्य देशों का साथ न दें।

सुषमा को मिला ट्वीट, व्यक्ति ने कहा कार से परेशान हूं !

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -