छत्तीसगढ़ में 11 नगरीय निकायों में 28 दिसंबर को वोटिंग होगी
छत्तीसगढ़ में 11 नगरीय निकायों में 28 दिसंबर को वोटिंग होगी
Share:

रायपुर। प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त पीसी दलेई ने प्रदेश के 11 नगर निकायों की चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है| पीसी दलेई ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की। घोषणा के मुताबिक 28 दिसंबर को वोटिंग होगी और 31 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में भिलाई नगर निगम समेत 11 नगरीय निकायों में चुनाव प्रक्रिया 6 जनवरी 2016 तक पूरी होनी है।

इनकी नामांकन प्रक्रिया 7 दिसंबर को शुरू हो जाएगी। 14 दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। इसके बाद चुनाव आयोग नामांकन पत्रों की जांच 15 दिसंबर को करेगा, और उम्मीदवारों को 17 दिसंबर को नाम वापसी का मौका मिलेगा।

नगर निगम: भिलाई, नगर पंचायत: कोंटा, प्रेमनगर, भोपालपट्टनम, नरहरपुर, मारो, भैरमगढ़, नगरपालिका : खैरागढ़, बैकुंठपुर, जामुल, शिवपुर-चरचा में चुनाव होने हैं.साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने घोषणा की कि प्रदेश के नक्सल इलाकों में वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होगी और तीन बजे दिन तक चलेगी, वहीं अन्य इलाकों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -