फॉक्सवैगन ने पेश किया वेंटो का नया मॉडल

नई दिल्ली : फॉक्सवैगन ने सेडान वेंटो का मॉडल लांच कर दिया है. भारत में वेंटो का Preferred Edition पेश किया गया है. जाहिर सी बात है यह वेंटो का अपडेट होगा साथ ही इसमें ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे. कंपनी ने बताया है की इस गाड़ी को 'कॉर्पोरेट एग्जिक्युटिव' ग्राहकों को देखकर बनाया गया है. ये कार MPI, TSI, TDI और TDI DSG वेरिएंट के 'Comfortline' ट्रिम में उपलब्ध होगी.

अभी तक इस गाड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं ई गयी है लेकिन कहा जा रहा है की वेंटो प्रेफर्ड एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं. हाल ही में कंपनी द्वारा लांच किये गए वेंटो में लगे 1.5-लीटर डीज़ल इंजन को अपग्रेड किया गया है. अब इस कार में बड़ा टर्बोचार्जर लगाया गया है जिससे यह कार 108 बीएचपी की पावर जनरेट करती है.

साथ ही यह कंपनी की इंडिया में बेस्ट सेलिग कार है तो अनुमान है की बाजार में आने के बाद से ही इसे हांथो हाँथ लिया जायेगा. कार में एलॉय व्हील, रूफ फ्वॉयल, हाई क्वालिटी लेदर सीट, पोर्टेबल नेविगेशन डिवाइस, वायरलेस रियर व्यू कैमरा इत्यादि जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

जल्द आ सकती है बेहतरीन फीचर के साथ हुंडई की i30

होंडा ने पेश की नयी 2 व्हीलर, कीमत लगभग 1.74 लाख

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -