फॉक्सवेगन की 7 सीटर कार अगले महीने होगी लांच, स्पेसिंग और इंजन से जीता दिल
फॉक्सवेगन की 7 सीटर कार अगले महीने होगी लांच, स्पेसिंग और इंजन से जीता दिल
Share:

हाल ही में भारत में एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो 2020 समपन्न हुआ जिसमे देश की कई जानी मानी कंपनियों ने शिरकत की और अपनी आने वाली कार को पेश किया इसकी बीच भारत की फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस जिसे ऑटो एक्सपो में किया गया था , 6 मार्च को लॉन्च होने जा रही है, कंपनी ने हाल ही में इसकी जानकारी दी है। फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस को कंपनी ने हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया था। फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस कंपनी की एक 7 सीटर वाहन है, इसकी बुकिंग भी भारत में शुरू कर दी गयी है। कंपनी आने वाले सालों में भारत में कई एसयूवी लाने वाली है जिसमें से यह पहली है। फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस के डिजाइन की बात करने तो इसे 5 सीटर मॉडल जैसा ही रखा गया है लेकिन इसे थोड़ा सा बड़ा किया गया है व पिछले हिस्से में कुछ बदलाव देखने को मिले है।

इंटीरियर , डिज़ाइन और फीचर्स की अगर बात की जाए तो फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस में नए एलईडी हेडलैंप व नये 17 इंच के डुअल टोन व्हील लगाए गए है। इंजन की बात करें तो इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ लाया जाएगा. इसमें पहले से बड़ा रियर स्पॉइलर लगाया गया है तथा बॉडी के रंग की बजाए इसे ग्लॉसी ब्लैक रंग में रखा गया है, इसमें डुअल एग्जॉस्ट लगाया गया है। इसके फ्रंट बंपर व ग्रिल में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड टीएसआई इंजन लगाया जाएगा, यह इंजन 187 बीचपी का पावर प्रदान करता है। इसमें 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडरड रूप से लगाया जाएगा। वर्तमान में फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस की कीमत 28.07 लाख रूपये से लेकर 31.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, कंपनी 7 सीटर मॉडल होने की वजह से कीमत में जरुर वृद्धि करेगी लेकिन प्रतिस्पर्धा बनाये रखने के लिए इसकी शुरूआती कीमत 30 लाख रुपये के भीतर रखी जा सकती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आगरा दर्शन में ये गाड़िया होंगी शामिल .....

टोयोटा ने इस अंतर्राष्ट्रीय मॉडल की SUV का टीज़र किया लांच, जाने फीचर्स

फ्रेंच ऑटोमोटिव कंपनी ने भारत में खोला पहला शोरूम, लांच होगी ये क्रॉसओवर कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -