नई दिल्ली : वैसे तो कार निर्माता कम्पनी वॉक्सवैगन को अपनी अच्छी कारों के लिए जाना जाता है लेकिन कुछ समय पहले इसकी गाड़ियों में आ रही खराबी के कारण इसका नाम भी ख़राब होते हुए देखा गया है. जी हाँ, मामले में आपको बता दे कि गाड़ियों में प्रदूषण को लेकर गड़बड़ी की खबर सामने आई थी जिसको देखते हुए इसकी बिक्री भी प्रभावित हुई थी. और अब यह बात सामने आ रही है कि इस जर्मन निर्माता कम्पनी वॉक्सवैगन ने अपने डीलर्स को यह कहा है कि वे कुछ समय तक अपनी कार पोलो की बिक्री को भी रोक दे.
वॉक्सवैगन ने इस बिक्री को रोकने के लिए एक लेटर जारी किया है जिसमे यह बात सामने आई है कि कम्पनी ने 118 डीलर्स को इस बारे में जानकारी दी है और इंडियन यूनिट के डीलर्स को इस बिक्री पर रोकथाम लगाने को कहा है. लेकिन साथ ही आपको यह भी बता दे कि वॉक्सवैगन के द्वारा यह कदम अपने डीजल इंजन कारों में प्रदूषण से समन्धित मामले को देखते हुए नहीं उठाया गया है बल्कि कम्पनी का कहना है कि कार में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही है जिस कारण फिलहाल कार की बिक्री को कुछ समय के लिए ताल दिया गया है. गौरतलब है कि प्रदूषण मामले में कम्पनी का नाम पहले ही बहुत ख़राब हो चूका है और अब कम्पनी भी नहीं चाहती है कि उसका और नाम ख़राब हो.