Volkswagen I.D 3 इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन है लाजवाब, माइलेज उड़ा देगा होश
Volkswagen I.D 3 इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन है लाजवाब, माइलेज उड़ा देगा होश
Share:

अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.3 से Volkswagen ने पर्दा उठा दिया है. 2019 Frankfurt Motor Show में पेश की गई Volkswagen I.D 3 इलेक्ट्रिक कार तीन वेरियंट में उपलब्ध है. इनमें ID.3 First, ID.3 First Plus और ID.3 First Max शामिल हैं. इनकी रेंज 330 किलोमीटर से 550 किलोमीटर के बीच है. इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 30 हजार यूरो यानी करीब 23.80 लाख रुपये है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती से बुरा हाल, लेकिन ग्राहकों को मिल रहा डिस्काउंट का लाभ

कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए फोक्सवैगन आईडी3 के बेस वेरियंट ID.3 First में 45 kWh की बैटरी उपलब्ध कराई है, जो फुल चार्ज पर 330 किलोमीटर तक चलेगी. ID.3 First Plus वेरियंट 58 kW बैटरी के साथ उपलब्ध है, जिसकी रेंज 420 किलोमीटर है. टॉप वेरियंट ID.3 First Plus में 77 kWh की बैटरी दी गई है और यह फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा. इस हिसाब से भारत में यह कार आने पर इसके टॉप मॉडल को एक बार फुल चार्ज करके बिना रुके आप दिल्ली से लखनऊ की दूरी (554.7 किमी) तय कर लेंगे. कंपनी का दावा है कि 100 kW के फास्ट-चार्जर से 30 मिनट चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक करीब 290 किलोमीटर तक चलेगी. 

Royal Enfield की इन मोटरसाइकिल की कीमत में हुआ इजाफा, ये है नई कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फोक्सवैगन ने इसका कैबिन काफी हाइ-टेक बनाया है. हेजार्ड लाइट्स और विंडो को छोड़कर बाकी सभी कंट्रोल्स के लिए टच सेंसिटिव बटन दिए गए हैं.कार में आईडी3 ऐप की मदद से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलेगी.बेस वेरियंट में नेविगेशन सिस्टम, DAB+ डिजिटल रेडियो, हीटेड सीट्स और 18-इंच के अलॉय वील्ज मिलेंगे. फर्स्ट प्लस वेरियंट में क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, की-लेस एंट्री, 2 यूएसबी पोर्ट, ऐम्बिएंट लाइटिंग और 19-इंच के अलॉय वील्ज होंगे. टॉप वेरियंट में हेड्स-अप डिस्प्ले, बीट्स साउंड सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ और 20-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं. बता दें कि अगले साल की शुरुआत में फोक्सवैगन की यह इलेक्ट्रिक कार यूरोप की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी.

TVS RTR 160 से Suzuki Gixxer कितनी है अलग, ये है तुलना

भारत में TVS Star City Plus का स्पेशल एडिशन हुआ पेश, ये है अन्य खासियत

मंदी की मार से ऑटो सेक्टर हलकान, वाहनों की बिक्री में तेज गिरावट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -