Volkswagen Ameo ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए  कारण
Volkswagen Ameo ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए कारण
Share:

भारतीय बाजार में Volkswagen Ameo ने  एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है.  India ने भारत में अपनी सबकॉम्पैक्ट सिडान की 50,000 से ज्यादा कारों की बिक्री कर दी है. Volkswagen की मेड-फॉर-नई दिल्ली इंडिया सब्कॉमपैक्ट सिडान की सफलता कंपनी के लिए कई मायनों में खास है. यहां जानना जरूरी है, कि Volkswagen India ने अपनी Ameo को भारतीय बाजार में साल 2016 में लॉन्च किया था.  Ameo ने घरेलू बाजार में  करीब तीन सालों में 50 हजार बिक्री का आंकड़ा खू लिया है. कार की अन्य विशेषता इस प्रकार है.

Redmi Note 7 से Honor 9N स्मार्टफोन है जबरदस्त, जानिए क्यों ?

दो इंजन में Volkswagen Ameo  उपलब्ध है. इनमें 1-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर TDI MT/DSG शामिल हैं. इसका 1-लीटर MPI पेट्रोल इंजन 76 PS का मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं, 110 PS का मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क 1.5-लीटर TDI MT/DSG इंजन पैदा करता है.

Samsung Galaxy Buds है शानदार, Apple Airpods को मिलेगी टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार Trendline - Non Metallic वेरिएंट की Ameo 1 लीटर की कीमत 5,84,000 लाख रुपये है. वहीं, Ameo 1.5लीटर TDI Highline Plus Automatic वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,99,900 लाख रुपये है. 1-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. इसके साथ ही 1.5-लीटर डीजल इंजन में 7-स्पीड DSG (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) का भी विकल्प मिलता है. MPI पेट्रोल इंजन 19.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज Volkswagen Ameo का 1-लीटर देता है. कार का आन रोड परफॉर्मेंस अच्छा है.

Vodafone ने लॉन्च किए Jio से सस्ते प्लान, वैलिडिटी है बहुत लंबी

इंस्टाग्राम के लाखों यूजर्स का पासवर्ड हुआ लीक, ये है वजह

स्मार्टफोन के अधिक इस्तेमाल से हो रही बीमारी, ऐसे होगा बचाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -