नई दिल्ली : अगर आप रोमिंग का उपयोग ज्यादा करते है तो यह खबर आप के लिए ही है, अब आप दिल खोलकर रोमिंग पर लंबी बात कर सकते है, देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन, भारती एयरटेल, आइडिया और रिलायंस कम्यूनिकेशन ने नेशनल रोमिंग टैरिफ की दरें 75 प्रतिशत तक कम कर दी हैं। नई दरें एक मई से प्रभाव में आएगी। ट्राई द्वारा उच्च शुल्क में कमी किये जाने के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने यह कदम उठाया है, अब इन कंपनियों के उपभोक्ताओं को इसके लिए 45 पैसा प्रति मिनट का भुगतान करना होगा, जो कि पहले 75 पैसा प्रति मिनट था। इसी प्रकार अब रोमिंग पर आउटगोइंग लोकल और एसटीडी कॉल के लिए उपभोक्ताओं को क्रमश: 80 पैसा और 1.15 रुपए प्रति मिनट का भुगतान करना होगा। पहले यह शुल्क क्रमश: 1 रुपए और 1.50 रुपए प्रति मिनट था। कंपनी ने रोमिंग पर नेशनल आउटगोइंग कॉल रेट में 23 फीसदी और लोकल आउटगोइंग कॉल रेट में 20 फीसदी की कटौती की है। कंपनी ने रोमिंग के दौरान एसएमएस टैरिफ में 75 फीसदी की कटौती की है। एक मई से रोमिंग पर लोकल एसएमएस के लिए अब केवल 25 पैसे और एसटीडी एसएमएस के लिए 38 पैसे का भुगतान करना होगा, जो कि पहले क्रमश: 1 रुपए और 1.50 रुपए प्रति एसएमएस था।
आपको बता दे कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने इस महीने के प्रारम्भ में अधिकतम या सीलिंग रेट में कटौती करने की घोषणा की थी। इसके तहत टेलीकॉम ऑपरेटर रोमिंग पर एसटीडी कॉल के लिए अब 1.50 रुपए प्रति मिनट की जगह अधिकतम 1.15 रुपए प्रति मिनट ही शुल्क वसूल सकते हैं। इसी प्रकार, एमएमएस रेट को 1.5 रुपए प्रति एसएमएस से घटाकर 38 पैसा प्रति मिनट किया गया है। एक ऑपरेटर रोमिंग पर लोकल एसएमएस के लिए अब अधिकतम 25 पैसा प्रति एसएमएस ही वसूल सकते हैं, जबकि पहले इसकी अधिकतम सीमा 1 रुपए प्रति एसएमएस थी। इसी प्रकार रोमिंग के दौरान एसएमएस की दरें भी कम की गयी।