महंगे हो जाएंगे 3 दिसंबर से वोडाफोन और आईडिया के प्रीपेड प्लान्स, चुकाने होंगे दुगने पैसे
महंगे हो जाएंगे 3 दिसंबर से वोडाफोन और आईडिया के प्रीपेड प्लान्स, चुकाने होंगे दुगने पैसे
Share:

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने उपभोक्ताओं के लिए नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। उपभोक्ता को नए प्लान के तहत वॉयस और डाटा उपयोग करने के लिए पहले की तुलना में अब अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं, उपभोक्ता इन प्रीपेड पैक को 3 दिसंबर से रिचार्ज करा सकेंगे। बीते महीने जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया ने टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही वोडा-आइडिया ने अब तक का सबसे सस्ता 19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी पेश किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डाटा और दो दिन की वैधता मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि उपभोक्ताओं को प्रीपेड प्लान में हाई स्पीड डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। तो आइए जानते हैं वोडा-आइडिया के नई कीमत वाले प्रीपेड प्लान में उपभोक्ता को किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी...

वोडा-आइडिया के कॉम्बो प्लान
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 49 और 79 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। उपभोक्ता को 48 रुपये के पैक में 38 रुपये का टॉक टाइम, 100 एमबी डाटा और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। दूसरी तरफ 79 रुपये वाले प्लान में कंपनी उपभोक्ताओं को 64 रुपये का टॉक टाइम, 200 एमबी डाटा और 28 दिनों की समय सीमा देगी।

वोडा-आइडिया के अनलिमिटेड पैक
वोडा-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 149 रुपये और 249 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए हैं। ग्राहकों को 149 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा, 300 एसएमएस और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस और 28 दिनों की समय सीमा देगी। इसके साथ 299 और 399 रुपये वाले पैक 3 दिसंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। उपभोक्ताओं को 299 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डाटा रोजाना, 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। दूसरी तरफ यूजर्स को 399 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड कॉल, 3 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और 28 दिनों की समय सीमा दी जाएगी।

वोडा-आइडिया के अनलिमिटेड पैक (84 दिनों की वैलिडिटी)
वोडा-आइडिया ने उपभोक्ता को फायदा पहुंचाने के लिए लंबे अवधि वाले 379, 599 और 699 रुपये प्लान बाजार में उतारे हैं, लेकिन इन्हें 3 दिसंबर से रिचार्ज करवाया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को 379 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 6 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कंपनियां अपने यूजर्स को 599 रुपये के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत 100 एसएमएस देगी। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स को 699 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस मिलेंगे।

वोडा-आइडिया के लॉन्ग टर्म प्लान (365 दिनों की वैलिडिटी)
कंपनी ने 1,499 रुपये और 2,399 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्लान भारतीय बाजार में उतारे हैं। उपभोक्ताओं को 1,499 रुपये वाले प्लान में 24 जीबी डाटा और 3,600 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। दूसरी तरफ कंपनी अपने ग्राहकों को 2,399 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड कॉल, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस की सुविधा देगी।

वोडा-आइडिया का सबसे सस्ता प्लान
वोडा-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 19 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान पेश किया है। उपभोक्ताओं को इस पैक में अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉयस कॉल, 100 एसएमएस के साथ 150 एमबी डाटा की सुविधा मिलेगी। इसके आलावा , इस प्लान की समय सीमा 2 दिनों की है।

वोडा-आइडिया के प्रीपेड प्लान
टेलीकॉम कंपनी वोडा-आइडिया ने भारतीय बाजार में 97, 197 और 297 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। वहीं, यह तीनों प्लान  उपभोक्ता  के लिए 3 दिसंबर से उपलब्ध होंगे। कंपनी 97 रुपये वाले प्लान के तहत उपभोक्ता को 45 रुपये का टॉक टाइम, 100 एमबी डाटा और 28 दिनों की वैधता देगी। साथ ही उपभोक्ताओं को 197 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डाटा, 300 एसएमएस और 28 दिनों की समय सीमा मिलेगी। दूसरी तरफ यूजर्स 297 के पैक में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस और 28 दिन की समय सीमा का फायदा उठा सकेंगे।

वोडा-आइडिया का 647 रुपये वाला प्लान
कंपनी ने इस पैक को खास ज्यादा इंटरनेट वाले उपभोक्ता के लिए पेश किया है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5 जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। साथ ही 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। वहीं, इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है।

Redmi K30 स्मार्टफोन के साथ POCO F2 और साउंड बार को लॉन्च करेगी Xiaomi

भारत में Vivo V17 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जाने क्या होंगे फीचर्स और कीमत

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई इस स्मार्टफोन की कीमत, जानें संभावित फीचर्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -