भारत में Vodafone Idea फाउंडेशन ने लॉन्च किया MyAmber ऐप, मिलेगी ये बेहतरीन सुविधाएं
भारत में Vodafone Idea फाउंडेशन ने लॉन्च किया MyAmber ऐप, मिलेगी ये बेहतरीन सुविधाएं
Share:

Vodafone Idea फाउंडेशन, NASSCOM फाउंडेशन, सेफ्टी ट्रस्ट तथा यूएन विमेन के साथ मिलकर देश में आज MyAmber ऐप की लॉन्चिंग की घोषणा की गई है। इसे महिलाओं की सिक्योरिटी तथा सशक्तिकरण के मद्देनजर पेश किया गया है। यह ऐप हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों लेंग्वेज में उपलब्ध रहेगा। 

वही MyAmber ऐप के माध्यम से महिलाएं देशभर में आवश्यक हेल्पलाइन नंबर तथा सर्विस प्रोवाइडर्स तक सरलता से पहुंच पाएंगी। ऐप महिलाओं को स्टेप-बाय-स्टेप रिस्क असेसमेंट टूल के माध्यम से उनकी मौजूदा अवस्था से निपटने में सहायता करेगा। इसके अतिरिक्त ऐप के माध्यम से महिलाओं को कानूनी मदद पहुंचायी जाती है। MyAmber ऐप सेक्सुअल आधार पर पक्षपात के विरुद्ध जागरुक करने के अतिरिक्त महिलाओं को सहायता करने वाली सपोर्ट सर्विसेज ऑफर करता है, जिससे महिलाएं बिना किसी खौफ के अपनी शिकायत दर्ज करा पाएं तथा भेदभाव के बिना उन्हें सहायता मिल पाएं। नासकॉम फाउंडेशन ने सैफ्टी ट्रस्ट के कंटेंट के साथ इस ऐप को डिजाइन तथा विकसित किया है तथा यह यूएन विमेन के साथ कार्य कर रहा है जिससे पूरे देश में अधिक से अधिक महिलाओं को इस ऐप की जानकारी प्राप्त हो सके, जिससे महिलाएं इस ऐप को डाउनलोड करने उपयोग में ला सकें। 

यह फोटो कंपनी के आधिकारिक पोर्टल से लिया गया है। ऐप पर क्या होगा खास? 
• भारत भर में हेल्पलाइन नंबरों की डायरेक्टरी जिसका कभी भी उपयोग किया जा सकता है,
• हिंसा के किसी भी मामले में महिलाओं की सहायता करने के लिए स्टेप बाए स्टेप गाइड
• कई अन्य सहायता उपायों के साथ एसओएस हेल्पलाइन बटन।

तो क्या अगले साल जून तक लॉन्‍च होगी कोरोना वायरस की स्‍वदेशी वैक्‍सीन?

VIVO V20 Pro अगले महीने के अंत तक भारत में होगा लॉन्च

जारी है अमेज़न सेल, मिल रहे है 5 हजार की कीमत पर ये स्मार्टफोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -