भारत में Vivo Y93 और Y95 की कीमत काफी कम कर दी गई है. कंपनी द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया कि Y93 3GB रैम वेरिएंट, Y93 4GB रैम वेरिएंट और Y95 की कीमत घट चुकी है. जहां कुछ ऑफलाइन रिटेलर्स ने नई कीमतें लागू कर दी है, तो अभी नई कीमतें फिलहाल ऑनलाइन रिटेलर्स पर देखी जा सकती है. इन फोन में आपको एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलेगी.
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट की माने तो Vivo Y93 के 3GB + 64GB की कीमत अब 12,990 रुपये की जगह 11,990 रुपये हो चुकी है और इसके 4GB + 32GB वेरिएंट की कीमत अब 13,990 रुपये की जगह 12,990 रुपये है. वहीं वीवो के Y95 की कीमत अब 15,990 रुपये की जगह 14,990 रुपये है. इस कीमत में आप इसका 4GB + 64GB वाले वेरिएंट खरीद सकते है.
Y93 को वीवो द्वारा पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. बताया जाता है कि यह डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 Oreo बेस्ड FunTouch OS 4.5 UI पर काम करने में सक्षम है औरइसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.2-इंच HD+ (720x1580 पिक्सल) Halo फुलव्यू डिस्प्ले आपको मिलेगा. जबकि ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर इसमें मौजूद है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. जहां प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का इसमें मिलेगा. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. 4,030mAh की इसमें बैटरी दी गई है.
Vivo Y95 की बात की जाए तो इसे भारत में नवंबर 2018 में लॉन्च किया था और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड Funtouch OS 4.5 UI पर काम करने में सक्षम है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 6.22-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) फुल-इनसेल Halo फुलव्यू डिस्प्ले आपको मिलेगी. फोन में बैटरी 4,030mAh की मिलेगी. फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें दिया गया है.
3 दिन बाद भारत आएगा Redmi Go, कीमत 6 हजार रु से भी कम
यहां मिलेगी पूरी लिस्ट, शाओमी के इन फोन को मिला Android 9 Pie
32 MP सेल्फी कैमरा के साथ आया Huawei Nova 4e, ये फीचर्स भी नहीं हैं कम
Redmi 7 को लेकर बड़ा खुलासा, लॉन्चिंग डेट तय, होंगे ये फीचर्स