इस कीमत में Vivo Y12 भारत में हुआ लॉन्च
इस कीमत में Vivo Y12 भारत में हुआ लॉन्च
Share:

भारत में Vivo Y12 को लॉन्च कर दिया गया है. बजट कीमत में आने वाला यह फोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा भी इसकी खासियतों में से एक है. इस फोन की कीमत 12,490 रुपये है. इसकी बिक्री ऑफलाइन मार्केट में शुरू हो गई है. इस फोन को एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने से ये सारी जानकारी हासिल हुई है.

ये फ़ास्ट चार्जर मात्र 13 मिनट में करेगा 4000mAh की बैटरी को चार्ज

अगर बात करें Vivo Y12 के फीचर्स की तो यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो फनटच ओएस 9 पर काम करता है. इसमें 6.35 इंच का एचडी+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1544 है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी22 (एमटी 6762) प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है. इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

इस महीने भारत में दमदार बैटरी वाला Redmi 7A स्मार्टफोन देगा दस्तक

आपकी जानकारी के लिए बता करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है. इसका कैमरा टाइम-लैप्स, लाइव फोटोज़, एचडीआर, पोर्टेट मोड, पैनोरमा और सुपर वाइड-एंगल जैसे फीचर्स से लैस है. यह पीडीएएफ सपोर्ट के साथ भी आता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा पोर्टेट बोकेह और एआई फेस ब्यूटी सपोर्ट करता है.कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ यूएसबी ओटीजी सपोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर ग्राहकों की फोन की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराया गया है.

इन खास ऐप की मदद से ढूढ़ सकते है आसपास के योगा इवेट्

Samsung Galaxy A10 और Galaxy A20 गोल्ड वेरिएंट होगा खास, ये है अन्य खासियत

Vivo Carnival Sale में लेटेस्ट स्मार्टफोन पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -