Paytm Mall पर फ़िलहाल Vivo Carnival Sale का जलवा बरकरार है. बता दें कि कल से शुरू हुई इस सेल का आज दूसरा दिन है और सेल शुक्रवार यानी कि 18 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. वहीं इस दौरान सेल में कई फोन पर एक के बाद एक धाकड़ ऑफर दिए जा रहे है. तो आइए जानते है कुछ फ़ोन के बारे में...
वीवो वी11 प्रो...
वीवो का यह काफी दमदार फ़ोन 64जीबी रैम के साथ 28,990 रुपये में मिलता है. लेकिन आप इसे डिस्काउंट के साथ 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस फोन पर 1,300 रुपये का कैशबैक भी आपको मिलेगा.
वीवो वी9...
वीवो का यह फ़ोन भी बाजार में काफी कोहराम मचाता है. इसकी कीमत 23,990 रुपये थी और सेल के दौरान इसे पेटीएम मॉल पर 27 प्रतिशत की छूट और 875 रुपये के कैशबैक के साथ बेचा जा रहा है. अतः फ़ोन अब महज 16,624 रुपये में खरीदा जा सकता है.
वीवो वी11
वीवो वी11 को आप कार्निवल सेल में महज 19,940 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर बी कैशबैक की सुविधा उपलब्ध है. वीवो वी11 पर 1050 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. सेल में इसका 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है. Paytm Mall पर Vivo Carnival Sale में इन 3 फोर के अलावा और भी कई फोन काफी दमदार ऑफर में मिल रहे है.
BSNL का सबसे धाँसू प्लान, हर दिन लें 3.21 जीबी डेटा का मजा
भारत में पेश हुआ दमदार स्पीकर, आज से शुरू हुई बिक्री
एक बार फिर Jio Phone 2 ने मचाई धूम, बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध
हिंदुस्तान में आया Vivo Y91, मुफ्त मिल रही 1200 रु की यह खास चीज