जानें बालों के लिए कितना जरुरी है Vitamin E
जानें बालों के लिए कितना जरुरी है Vitamin E
Share:

आपने सुना होगा विटामिन ई (Vitamin E) बालों के लिए बहुत अच्छा होता है जिससे बाल मजबूत बनते हैं और खूसबूरत भी. इसके अलावा आपको सही खान पान का भी ध्यान रखना होता है जिससे बालों को सही पोषण मिले. आजकल बहुत ही कम उम्र में बच्चों के बाल सफ़ेद होने लगते हैं. उम्र से पहले गंजापन (Hairfall) आने की परेशानियां लोगों को होने लगी हैं. इसी के लिए आप विटामिन इ का सेवन कर सकते हैं जिसके कुछ फायदे हम आपको बताने जा रहे हैं. 

हानिकारक सनलाइट से बचाये 
सूरज की यूवी किरणों से बाल रूखे और फ्रीज़ी हो जाते हैं. विटामिन ई आपके बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. आप विटामिन ई के मास्क का उपयोग कर सकते हैं. मास्क के उपयोग से बालों को मज़बूती मिलती है.

नेचुरल हेयर कलर बनाए रखे 
विटामिन ई हेयर कलर को बनाए रखने में बहुत अहम रोल निभाता है. विटामिन ई सफ़ेद बालों को रोकने में मदद करता है. अगर आप अपने डाइट में विटामिन ई को शामिल करते हैं, तो यह आपके बाल को सफ़ेद होने से रोकने में लाभकारी होता है.

बालों को बढाए 
विटामिन ई आपके स्कैल्प  ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखने में मदद करता है. जो आपके बालों को बढ़ाने में बड़े अच्छे से सहायता करता है. इसलिए अपने रोज़ाना खाने में विटामिन ई को जरूर शामिल करना चाहिए. इससे आपके बालों को मजबूती मिलती है और जल्दी बढ़ने में मदद भी करता है.

दोमुंहे बालों को कम करे 
विटामिन ई में अच्छी क्वालिटी के तेल पाए जाते हैं. यह तेल बालों को फ्रीज़ होने से बचाता है. बालों में तेल लगने से पहले तेल में विटामिन ई के कैप्सूल को मिलाकर बालों में लगा लें. इससे आपके बाल सिल्की और स्मूथ बन जाएंगे और दोमुंहे नहीं होंगे.

बालों को झड़ने से रोके 
जैस कि हम जानते हैं कि विटामिन ई (vitamin E) बालों को फ्रीज़ होने से बचाता है. यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को अच्छे से से बनाए रखने में मदद करता है, जिससे बालों को अच्छी मजबूती मिलती है. इससे बाल कम झड़ते हैं.

बालों के लिए ड्रायर का उपयोग फायदों के साथ देता है नुकसान

बालों के लिए खास है बालायाम योग, ऐसे करें

सिर्फ बालों के लिए ही नहीं, बल्कि इन कामों में यूज़ कर सकते हैं कंडीशनर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -