स्किन को लम्बे समय तक जवां बनाए रखता है विटामिन सी युक्त सीरम
स्किन को लम्बे समय तक जवां बनाए रखता है विटामिन सी युक्त सीरम
Share:

आज की बिजी लाइफ स्टाइल में किसी भी लड़की या महिला के पास इतना समय नहीं रहता है, कि वह और अपनी ब्यूटी का ध्यान रख सकें, और समय की कमी के कारण वो पार्लर जाकर भी अपनी ब्यूटी का ख्याल भी नहीं रख पाते हैं. जिसके कारण उनके चेहरे का नेचुरल निखार कहीं खो जाता है. और साथ ही उनके चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं.

अगर किसी लड़की के चेहरे पर झुर्रियां दाग धब्बे या फाइन लाइंस आ जाए, तो इससे उसकी पर्सनैलिटी पर बुरा असर पड़ता है. कुछ ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार स्किन की इन समस्याओं को दूर करने का सबसे आसान उपाय है विटामिन-सी, अगर आप अपनी स्किन पर विटामिन सी युक्त सीरम का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आप खुद को लंबे समय तक जवान बनाए रख सकती हैं, आप विटामिन सी युक्त सीरम को आसानी से घर पर ही बना सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाएगी, और आप का निखार भी बढ़ेगा. 

जरूरी सामग्री

2 टेबलस्पून पानी,एल-एस्कॉर्बिक एसिड ,ग्लिसरीन

इस तरह बनाएं विटामिन-सी सीरम

विटामिन सी युक्त सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 2 टेबलस्पून पानी ले लें. अब इसमें आधा छोटा चम्मच एल-एस्कॉर्बिक एसिड, 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन को डालकर अच्छे से मिलाएं, अब इसे एक बोतल में भर कर रख लें.

1- विटामिन सी युक्त सीरम को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ठंडे पानी से अपने चेहरे को अच्छे से धो कर साफ कर लें. अब गीले चेहरे में विटामिन सी युक्त सीरम की कुछ बूंदों को अपने हाथ में लेकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. अगर आप दिन में 2 बार इसका इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी स्किन में निखार आएगा और आपकी स्किन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाएँगी. 

2- इस बात का ख्याल रखें कि अगर आप को इस सीरम को लगाने के बाद खुजली महसूस हो रही है, तो अपने चेहरे को फौरन धो लें.

3- विटामिन सी युक्त सीरम बहुत जल्दी ऑक्सीडाइज  हो जाता है. इसलिए इसे लंबे समय तक ना रखें इसे एक हफ्ते में ही खत्म कर दें. 

4- इसके अलावा अगर आपकी सीरम का रंग पीला हो जाए, तो यह समझ जाएं कि यह बेकार हो गया है और इसे फेंक दें.

 

बेकिंग सोडा दूर कर सकता है पिंपल्स की समस्या

एसिडिटी की समस्या को दूर करती है हरी इलायची

जानिए क्या है टूथपेस्ट के ब्यूटी सीक्रेट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -