भोपाल: राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की 200 ईंटें दान करेगी की ये संस्था
भोपाल: राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की 200 ईंटें दान करेगी की ये संस्था
Share:

भोपाल: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य आरम्भ हो चुका है। आप सभी जानते ही होंगे दो महीने पहले भूजल की वजह से उत्पन्न हुई समस्या के कारण इसे रोक दिया गया था लेकिन अब काम दोबारा शुरू हो चुका है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भापोल में सिंधी समाज की विश्वस्तरीय संस्था ने मंदिर निर्माण के लिए चांदी की 200 ईंटें दान करने का ऐलान किया है। जी हाँ, आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस संस्था का नाम विश्व सिंधी सेवा संगम है। खबरों के अनुसार 200 ईंटों का वजन एक किलो होगा और सिन्धी सेवा संगम के पदाधिकारी 26 जनवरी को अयोध्या जा रहे हैं।

यहाँ आने के बाद वह भगवान श्रीराम की जन्‍मस्‍थली पर विशेष पूजा-अर्चना करने वाले हैं। पूजा-अर्चना करने के बाद शाम को आरती होगी और फिर चांदी की ईंटें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट को सौंपी जाएंगी। इस बारे में संस्था का कहना है कि 'हर भारतवासी को प्रभु राम के मंदिर निर्माण के लिए योगदान करने चाहिए चाहे फिर वह कितनी भी राशि हो।' जी दरअसल बीते शुक्रवार को एक बातचीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने कहा कि, 'उसने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों से चंदा इकट्ठा करने की मुहिम शुरू की है।'

केवल यही नहीं बल्कि एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक एस के मुद्दीन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''मंच ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए पूरे प्रदेश में मुस्लिम बहुल इलाकों में चंदा इकट्ठा करने की मुहिम शुरू कर दी है। हम एक परिवार के हैं। न तो मुसलमान अरब देशों से आए हैं और न ही ईसाई रोम से आए हैं। हम सभी इस देश के मूल निवासी हैं। हर समुदाय की पूजा पद्धति अलग है लेकिन हमारे पूर्वज एक ही (हिंदू) थे।''

अमित शाह आज से करेंगे इन राज्यों का 2 दिवसीय दौरा

सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहाँ करें आवेदन

PMC बैंक घोटाला मामले में ED ने ली 5 स्थानों पर तलाशी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -