चेन्नई: जयललिता जो की तमिलनाडु की सीएम है ने अपने एक बयान में दोहराया है की विपक्षी दलों की मांग थी की राज्य में तिरुचेनगोडे की महिला पुलिस उप अधीक्षक विष्णुप्रिया के आत्महत्या मामले की जाँच को सीबीआई से कराया जाए व जयललिता ने उनकी इस मांग को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा है की इस सनसनीखेज मामले की जाँच सीआईडी से कराई जाएगी. इस दौरान तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने विधानसभा में इस विषय पर की गई चर्चा में दोहराया की गौरतलब है की राज्य में एक युवक जिसका नाम गोकुलराज था उसकी बड़ी ही निर्ममता व सनसनीखेज पूर्वक हत्या कर दी गई थी इस मामले की जाँच विष्णुप्रिया कर रही थी.
इस मामले में जानकारी आई है की विष्णुप्रिया पर इस केस को लेकर ऊपर के उच्चाधिकारियों का भारी दबाव था. जिसके कारण विष्णुप्रिया का शव तिरुचेनगोउे के समीप उनके घर से लटका हुआ मिला था. यह बात विष्णुप्रिया के करीबी फ्रेंड व राज्य के पुलिस उपअधीक्षक ने आरोप लगाते हुए कही. विष्णुप्रिया मामले की जांच को राजनीतिक दलों ने सीबीआई से कराने की मांग की थी व उसी के तहत मुख्यमंत्री ने इन दलों से कहा की इस मामले की सीबीआई जांच की आवश्यकता नही है व यह भी गलत है की इस मामले में सिर्फ सीबीआई निष्पक्ष जांच करेगी और सीआईडी सही तरीके से जांच नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा की विष्णुप्रिया आत्महत्या मामला व गोकुलराज हत्याकांड मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है.