रणजीत अष्टमी के अवसर पर 16 दिसंबर को निकलेगी विशाल प्रभात फेरी
रणजीत अष्टमी के अवसर पर 16 दिसंबर को निकलेगी विशाल प्रभात फेरी
Share:

इंदौर। शहर में स्थित प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर पर हर वर्ष रणजीत अष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीपेश व्यास द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रणजीत अष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा तथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

रणजीत अष्टमी के अवसर पर चार दिवसीय आयोजन किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत हनुमान जी का भव्य श्रृंगार होगा और पुष्प बंगला सजाया जाएगा साथ ही 56 भोग भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम अनुसार 13 दिसंबर 2022 को मंदिर प्रांगण में विशेष दीपोत्सव व भजन संध्या के साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी। दिनांक 14 दिसंबर 2022 को वाहन द्वारा नगर में आमंत्रण रैली निकाली जाएगी। 15 दिसंबर 2022 को मंदिर परिसर में रक्षा कवच सिद्धि यज्ञ होगा तथा उसका वितरण किया जाएगा। 16 दिसंबर 2022 को प्रातः 5 बजे रणजीत अष्टमी के अवसर पर मंदिर से विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी जोकि मंदिर से शुरू होकर पुनः मंदिर पर ही समाप्त होगी।

भगवान हनुमान जी द्वारा इस दिन नगर भ्रमण किया जाता है साथ ही उनके दर्शन के लिए लाखों की तादाद में भक्त दूर-दूर से आते हैं। यात्रा में ढोल, ताशे, अखाड़े, झांकियां व कड़ाबिन प्रदर्शन जेसी तमाम चीजें शामिल रहती हैं जोकि आकर्षक का केंद्र रहती हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे गुजरात में चार चुनावी सभाएं

घर में रख रहे हैं गंगाजल तो इन बातों का खास रखे ध्यान

28 नवंबर को है विवाह पंचमी, भूल से भी इस दिन ना करें विवाह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -