'रंगून' फिल्म के निर्देशक अपनी फिल्म मे करीना कपूर को लेना चाहते थे। विशाल भारद्वाज ने कहा है कि वे अपनी फिल्म मे करीना को लेने के लिये बहुत इछूक थे। वे चाहते थे कि सैफ और शाहिद के साथ फिल्म मे करीना काम करे। लेकिन 'रंगून' कहानी पूरी तरह से कंगना रनोट के लिये लिखी गई है। विशाल ने कहा कि सैफ और शाहिद दोनों ही मेरे साथ फिल्म करना चाहते थे और मुझे भी इन दोनों के साथ फिल्म करने का बहुत मन था।
विशाल ने अपनी फिल्म के बारे मे ये भी कहा कि इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्दी शुरू होगी। 'रंगून' फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश मे होने वाली है। 'रंगून' फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर मे होने वाली है। 'रंगून' फिल्म मे शाहिद कपूर,कंगना रनोट और सैफ अली खान मुख्य भूमिका मे दिखाई देने वाले है।