रोहित शर्मा को लेकर गांगुली-सहवाग ने की यह मांग
रोहित शर्मा को लेकर गांगुली-सहवाग ने की यह मांग
Share:

नई दिल्लीः भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों अपनी शानदार फार्म के कारण चर्चा में हैं। विश्व कप में पांच शतक लगाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी थी। हालांकि रोहित वनडे के उलट टेस्ट में अपने इस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाते। रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उनसे ओपनिंग कराने की मांग कर डाली है। इन दिग्गजों में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली वीरेंद्र सहवागऔर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्त के नाम शामिल हैं।

सौरव गांगुली ने एक अखबार में अपने कॉलम में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर खिलाने की मांग की। गांगुली ने लिखा, 'रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में थे. लेकिन साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही। रहाणे भी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मेरी सलाह ये है कि रोहित शर्मा को उनकी फॉर्म बरकरार रखने का मौका देना चाहिए और उन्हें ओपनर के तौर पर शामिल करना चाहिए।

रहाणे को मिडिल ऑर्डर में रखना चाहिए। वीरेंद्र सहवाग ने भी रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि पांचवें नंबर पर रहाणे और छठे नंबर पर हनुमा विहारी को मौका मिलेगा लेकिन मैं चाहूंगा कि छठे नंबर पर रोहित शर्मा खेलें क्योंकि वो बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं। पू्र्व पाक गेंदबाज  शोएब अख्तर  ने भी रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में मौका देने की मांग की है।

इस दिग्गज खिलाड़ी को फील्डिंग कोच नहीं बनाने से भड़के क्रिकेट फैंस

जेटली को अध्यक्ष बनाने के लिए बदला गया था बोर्ड का संविधान, ऐसी थी उनकी शख्सियत

भारतीय टीम ने इस प्रकार अर्पित की अरूण जेटली को श्रद्धांजलि

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -