विराट ने PM मोदी के नोटबन्दी को बताया सबसे बड़ा फैसला .

नई दिल्ली : पीएम मोदी के नोट बन्दी के फैसले के समर्थन में धीरे -धीरे खेल जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां आने लगी है. सुनील गावस्कर, मेरीकॉम के बाद अब क्रिकेटर विराट कोहली ने भी पीएम की इस कोशिश का समर्थन किया है. विराट ने इसकी प्रशंसा कर इसे देश के राजनीतिक इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा फैसला बताया है.

बता दें कि कोहली ने इसे महान फैसला बताते हुए कहा कि मुझे ये फैसला बेहद पसंद आया. ये अविश्वनीय है. 500 और 1000 के नोटों पर लगे प्रतिबन्ध पर टेस्ट कप्तान कोहली ने इन पुराने नोटों का उपयोग बताते हुए कहा कि अब वह उस पर अपने ऑटोग्राफ दे सकेंगे और प्रशंसकों में बांटेंगे.

उल्लेखनीय है कि प्रधान मंत्री के नोट बन्दी के फैसले के समर्थन में कई खिलाड़ी आ गए हैं. प्रसिद्ध बॉक्सर मेरीकॉम और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी पीएम के इस चौंकाने वाले फैसले का सवागत कर समर्थन किया है.

इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेगी टीम इंडिया

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -