ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक पर बोले विराट कोहली, कि मुझे...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक पर बोले विराट कोहली, कि मुझे...
Share:

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने अपना शानदार प्रदशन दिखाते हुए बेहतरीन पारी खेली. इस मैच में किग कोहली ने 186 रन बनाए थे. वहीं, अब इस पारी पर विराट कोहली का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जब उस मैच में मैंने बड़ा स्कोर बनाया तो मुझे सुकून मिला. इसके अलावा मैं काफी उत्साहित था. साथ ही विराट ने बताया कि उस शतक के बाद उनकी फीलिंग कैसी थी. दरअसल, विराट कोहली RCB के अपने पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से यूट्यूब चैनल पर बात कर रहे थे.

विराट कोहली ने कहा कि मैं पिछले लंबे वक्त से एबी डिविलियर्स के साथ लगातार बातचीत कर रहा था. वह जानते हैं कि मुझे टेस्ट फॉर्मेट कितना पसंद है. उन्होंने कहा कि मैं ODI के अलावा T20 फॉर्मेट में लगातार रन बना रहा था, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदल नहीं पा रहा था. साथ ही उन्होंने इस बात को दोहराते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट से उन्हें बहुत लगाव है. इसके अलावा किंग कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ कई अन्य टॉपिक पर भी बातचीत की.

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इससे पहले भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी. अब दोनों टीमों का मुकाबला 3 वनडे मैचों की सीरीज में है. इंडियन टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, लेकिन विशाखापत्तनम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से हराया. दोनों देशों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

IPL 2023 से पहले धवन का 'सिंघम अवतार' हुआ वायरल, क्या रोहित शेट्टी की फिल्म में आएँगे नज़र ?

'भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच होने दें..', पीएम मोदी से अफरीदी ने की गुजारिश

7 ओवर में बिना एक भी रन दिए चटकाए 7 विकेट, IPL से पहले इस स्टार बॉलर ने मचाया तहलका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -