इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेगी टीम इंडिया
Share:

राजकोट : इंग्लैंड के खिलाफ यहां हुआ पहला टेस्ट मैच भले ही भारत ड्रॉ कराने में सफल रहा, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को मैच के खत्म होने के बाद स्वीकार किया कि भारतीय टीम इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेगी.

गौरतलब है कि भारत को चौथी पारी में 310 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने मैच खत्म होने तक छह विकेट पर 172 रन बनाकर मैच बचा लिया था. इसमें कोहली ने 49 रन और रवींद्र जडेजा 32 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे.

इस मौके पर कोहली ने अपनी टीम से बेहतर क्षेत्ररक्षण की उम्मीद जताई. कोहली ने कहा हम शुरुआती दो दिनों में इससे बेहतर कर सकते थे. हमने पांच कैच छोड़े. विराट ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हम पर लगातार दबाव बनाए रखा. इंग्लैंड ऐसी टीम है जिसे हम हल्के में नहीं ले सकते. सबसे बड़ी बात है कि अंत अच्छा रहा. हमें जिन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है उसे करेंगे. बता दें कि इंग्लैंड ने पूरे मैच पर नियंत्रण बना रखा था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रनों की विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 488 रन बना सकी थी.

टीम इंडिया की डूबती नैया को मिला 'विराट' सहारा, मैच ड्रा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -