फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट, कोहली का नंबर .....
फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट, कोहली का नंबर .....
Share:

दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एक मात्रा भारतीय है. 100 लोगों की इस लिस्ट में विराट का नम्बर 83 है. यह लिस्ट फोर्ब्स ने जारी की है जिसमे दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाने वाले 100 खिलाड़ियों का जिक्र है. विराट कोहली एकमात्र भारतीय हैं, जिनका नाम दुनिया के टॉप-100 खिलाड़ियों की इस फेहरिस्त में है. लिस्ट में एक भी महिला खिलाडी नहीं है. लिस्ट के अनुसार 

-29 साल के कोहली को फोर्ब्स लिस्ट 'द वर्ल्ड्ज़ हाइस्ट पेड एथलीट्स' के मुताबिक, कुल 24 मिलियन डॉलर मिले हैं. 
-चार मिलियन डॉलर सैलेरी और 20 मिलियन डॉलर एंडोर्समेंट के रूप में मिले. 
-2017 में आई लिस्ट में रोनाल्डो इस मामले में पहले नम्बर थे 
-2017 में कोहली 89वें स्थान पर थे.
-साल 2017 में कोहली की कुल कमाई कुल 22 मिलियन थी. जिसमें से तीन मिलियन डॉलर सैलेरी और 19 मिलियन डॉलर एंडोर्समेंट के रूप में मिले.
-बॉक्सिंग चैम्प फ्लॉइड मेवेदर सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. 
-सात साल में चौथी बार टॉप सबसे अमीर खिलाड़ी बने मेवेदर ने कोनर मैक्ग्रेगर के खिलाफ मैच से 275 मिलियन डॉलर कमाए. 
-रोनाल्डो पिछले दो साल से सबसे अमीर खिलाड़ियों में पहले स्थान पर थे.
- रोनाल्डो (108 मिलियन डॉलर) तीसरे नम्बर पर हैं. 
-दूसरे नम्बर पर अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी काबिज हैं. मेसी ने इस साल 111 मिलियन डॉलर की कमाई की.
- दुनिया के टॉप-100 हाइस्ट पेड एथलीट्स की लिस्ट में एक भी महिला नहीं है. 
-2017 में इस लिस्ट में सिर्फ एक महिला का ही नाम था. टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का नाम 51वें नंबर पर था, जिन्होंने कुल 27 मिलियन डॉलर कमाए थे. 
-पूर्व स्टार धावक यूसैन बोल्ट 45वें स्थान पर हैं. टेनिस के लीजेंड रोजर फेडरर 7वें स्थान पर हैं जबकि रफेल नडाल 20वें नम्बर पर हैं.


फोर्ब्स लिस्ट 'द वर्ल्ड्ज़ हाइस्ट पेड एथलीट्स' में टॉप-20 एथलीट की बात करे तो -: फ्लॉइड मेवेदर, लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कोनर मैक्ग्रेगर, नेमार, लेब्रोन जेम्स, रोजर फेडरर, स्टीफन करी, मैट रायन, मैथ्यू स्टेफर्ड, केविन ड्यूरेंट, लूईस हैमिल्टन, रसल वेस्टब्रूक, जेम्स हार्डन, कानेलो अल्वारेज़, टाईगर वुड्स, ड्र्यू ब्रीस, सबैस्टियन वेटल, डेरेक कार और रफेल नडाल के नाम प्रमुख है. 

 

सचिन भगवान, तो धोनी है क्रिकेट के देवता, ये देश बेच रहा उनके नाम पर टिकट

फीफा वर्ल्ड कप में विश्व को चुनौती देने को तैयार स्पेन

दर्शकों ने ब्राज़ील को पुरानी हार याद दिलाई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -