विराट कोहली ने लांच की ये लक्ज़री कार, फीचर और कीमत कर देंगे हैरान
विराट कोहली ने लांच की ये लक्ज़री कार, फीचर और कीमत कर देंगे हैरान
Share:

त्योहारों के सीजन में ऑटो मार्किट में नयी गाड़ियों की लॉन्चिंग की बाहार आयी हुई है वही इस बीच एक नयी लक्ज़री कार मार्किट में आयी है  जी हाँ जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता Audi ने भारत में अपनी नई सेडान कार A6 को लॉन्च कर दिया है। और इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी मौजूद रहे। आइये जानते है क्या कुछ नया और खास नई जनरेशन Audi  A6 में... सबसे बात कीमत की करें तो नई  Audi  A6 की एक्स-शो रूम कीमत 54.20 लाख रुपये से शुरू होती है। अब इस कीमत में इस कार में क्या कुछ फीचर्स मिल रहे हैं आइये जानते हैं...नई जनरेशन Audi  A6 के बाहरी लुक्स में इस बार काफी नयापन देखने को मिल रहा है। इसमें पैरानॉमिक सनरूफ, डायनामिक टर्न इंडीकेटर्स, एलईडी टेललाइट्स, नई हेडलाइट्स, क्रॉम पैकेज और इंटीग्रेटिड बूट लिड स्पॉयलर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा बात कार के इंटीरियर की करें तो इसके डैशबोर्ड में काफी नयापन है। इतना ही नहीं सन पॉजिशन सेंसर के साथ 4 जोन एयर कंडीशनिंग, डोर शोलडर्स, गेस्चर बेस्ड ट्रंक लिड ऑपनिंग जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ध्यान देने वाली बात ये है कि परफॉरमेंस के लिए नई Audi  A6 में 2.0 लीटर का BS-6, TFSI इंजन लगा है जो 180kW की पावर और 142 Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ ही इसमें 7 स्पीड S-ट्रॉनिक गियरबॉक्स शामिल किया है। जब किसी कार में 7 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा होती है तो उसकी परफॉरमेंस हाइवे पर काफी बेहतर बनती है साथ ही ड्राइविंग अनुभव भी काफी समूथ बनता है।माइलेज की बात की जाए तो नई Audi A6 एक लीटर फ्यूल में 14.11 किलोमीटर की माइलेज देगी। 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने के लिए कार को सिर्फ 6.8 सेकेंड का समय लगता। कुलमिलाकर नई Audi A6 पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर नजर आती है। देखना होगा भारत में इस कार को कितना पसंद किया जाता है, नई Audi A6 का मुकाबला BMW और मर्सिडीज बेज की कारों से होगा

हौंडा की ये नयी अपडेटेड कार भारत में जल्द होगी लांच, जाने फीचर्स और कीमत

Kia मोटर्स ने Seltos की सफलता के बाद ला रही ये नयी मिनी SUV , जाने

कावासाकी ने जापान मोटर शो में पेश की ये नयी बाइक, जाने फीचर्स और कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -