'क्रिकेट के भगवान' सचिन को पछाड़ फिर कोहली बनें विराट, खड़ा किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
'क्रिकेट के भगवान' सचिन को पछाड़ फिर कोहली बनें विराट, खड़ा किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Share:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. आज दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कोहली ने अपने नाम एक और विराट रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. बता दें कि एक मामले में उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन को भी पछाड़ दिया है. आपको बता दें कि आज टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक बनाते ही कोहली ने सचिन के सबसे तेज 25 शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

कोहली अब सबसे तेज 25 शतक जड़ने के मामले में अपनी हमवतन सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि जहां सचिन ने 130 पारियों में 25 टेस्ट शतक बनाए थे, वहीं विराट ने यह कारनामा उनसे 3 पारी कम खेल कर ही कर दिखाया. वहीं इस मामले में सबस आगे ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन है. सर डॉन ब्रैडमैन महज 68 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंच गए थे. 

बता दें कि भारतीय कप्तान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वां और ऑस्ट्रेलिया में छठा शतक था. जबकि कप्तान के रूप में यह उनका 18वां शतक था जिनमें से 14 टेस्ट शतक उन्होंने विदेशी जमीन पर जड़े हैं. वहीं विराट का यह कुल 63वां अतर्राष्ट्रीय शतक है. फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के पहले पारी के जवाब में भारत की पहली पारी 283 रनों पर सिमट गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं. उसकी कुल बढ़त अब 175 रन जा पहुंची है. 

दूसरा टेस्ट : शमी की एक घातक गेंद और मैदान छोड़कर यह बल्लेबाज पहुंचा सीधे अस्पताल

 

 

IPL 2018 : किंग्स में शामिल होगा एक और शेर, प्रीति के करोड़ों रु लगेंगे दांव पर

विराट कोहली लगातार दो कैलेंडर ईयर में 2600 रन बनाने पहले खिलाड़ी बने

अमन की घातक गेंदबाजी की बदौलत बिहार का जोरदार प्रदर्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -