UAE रायल्स के को-ओनर बने ये क्रिकेट खिलाडी

दुबई : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली IPTL टीम UAE रायल्स के को-ओनर बन गए हैं और इसके कप्तान स्विटजरलैंड के महान टेनिस स्टार रोजर फेडरर हैं। फेडरर ने पहले सत्र में माइक्रोमैक्स इंडियन एसेस के लिये खेला था।

टेनिस स्टार रोजर फेडरर इस सीजन में गोरान इवानीसेविच, 2001 की विम्बलडन चैम्पियन अना इवानोविच, डेनियल नेस्टर, क्रिस्टिना म्लादेनोविच और थामस बर्डीच से जुड़ेंगे।

UAE रॉयल्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिये गुरुवार को इस बात का ऐलान किया कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली IPTL टीम UAE रायल्स के को-ओनर होंगे। भारतीय क्रिकेट बल्लेबाज विराट कोहली खुद इस बात का प्रेस कांफ्रेंस के जरिये लोगों को जानकारी देंगे। और अब विराट कोहली इसके लिए UAE पहुंच गये हैं।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -