पाकिस्तान के कोच वकार यूनिस ने भारत के खिलाफ मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन को ‘असाधारण’ बताया लेकन इसके साथ ही कहा कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद इस फ़ास्ट बॉलर ने पिछले 5 साल में जो झेला है वह उसकी खुद की गलती है और इसके लिए किसी को अफसोस नहीं करना चाहिए. वह निश्चित तौर पर विश्वस्तरीय है और प्रत्येक मैच के साथ बेहतर और मजबूत हो रहा है. लेकिन वही दूसरी और विराट कोहली ने इस तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ तारीफ की है और कहा की वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है.
विराट ने कहा की आमिर युवा तेज गेंदबाजों के लिए प्रेरणादायक है. उसने जिस लेंथ के साथ बॉलिंग की है और बॉल को जिस गति से स्विंग कराया, वह काबिलेतारीफ है . आमिर का स्पैल सबसे कड़ी चुनौती पेश करने वाला था. सभी ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मोहम्मद आमिर का जवाब नहीं था. उन्होंने कहा कहा कि पाकिस्तानी बॉलर्स विशेषकर मोहम्मद आमिर ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे वे प्रशंसा के पात्र हैं.