अंपायर के सामने कोहली ने जोड़े हाथ, अब ट्विटर पर जमकर उड़ रही खिल्ली
अंपायर के सामने कोहली ने जोड़े हाथ, अब ट्विटर पर जमकर उड़ रही खिल्ली
Share:

शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के भारत और अफगानिस्तान के मैच में काफी रोमांच देखने को मिला था. इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने हावभाव और कथित इशारों की वजह से सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गए. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स कोहली की एक वायरल फोटो के जमकर मीम्स बनाकर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.

दरअसल, बात यह है कि अफगानिस्तानी टीम के बल्लेबाज भारत की ओर से दिए गए 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे थे और इस दौरान टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने उनके सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह ज़ाज़ी को आउट करने की कोशिश की. लेकिन, अंपायर ने एलबीडब्ल्यू अपील का कोई भी जवाब नहीं दिया. कोहली ने तब डीआरएस रिव्यू के लिए कहा, हालांकि यह अफगानिस्तान के पक्ष में गया. ऐसा इसलिए क्योंकि गेंद लेग स्टंप लाइन के बाहर पिच हुई थी. जबकि पिच मैप में गेंद 50-50 प्रतिशत अंदर-बाहर देखने को मिल रही थी.

बता दें कि इस घटनाक्रम के बाद कोहली अंपायर को दोनों हाथों से शेप बनाकर समझाने लगे कि गेंद लेग स्टंप लाइन के अंदर ही है, हालांकि दर्शकों को लगा कि टीम इंडिया के कप्तान हाथ जोड़कर उनके सामने गिड़गिड़ा रहे हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि उससे पहले कप्तान को अंपायर के साथ बहस करते हुए भी देखा गया और अब उनके हावभाव की यह तस्वीर वायरल हो गई है और सबका ध्यान अपनी ओर इसने खींच लिया है. 

24 जून : भारतीय क्रिकेट इतिहास का 'काला दिन', 42 रनों पर ढेर हुईं पूरी टीम

WC 2019 : दो कमजोर टीमों के बीच आज मजबूत मुकाबला

अफ्रीका पर पाक की शानदार जीत, कायम है सेमीफाइनल की उम्मीदें

वर्ल्डकप में भारत ने जड़ी हाफ सेंचुरी, दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -