हनीप्रीत के परिवार को जेल में मिला वीआईपी ट्रीटमेंट
हनीप्रीत के परिवार को जेल में मिला वीआईपी ट्रीटमेंट
Share:

अंबाला। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पकड़े जाने पर हिंसा भड़काने के आरोपों से घिरी हनीप्रीत को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने से जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी सामने आई कि, हनीप्रीत के परिवार को जेल के मुख्य द्वार तक कार से आने दिया गया। कहा गया कि, जब हनीप्रीत को जेल लाया गया था तब अन्य बंदियों के परिजन परेशान हुए थे।

कुछ समय बाद ही मीडिया को चकमा देने हेतु वाहन को अन्य रास्ते से घुमाकर फिर, इसी गेट से वाहन को अंदर लाया गया। शाम करीब 6.00 बजे हनीप्रीत का परिवार वाहन समेत जेल में दाखिल हो गया था। गौरतलब है कि, पंचकूला क्षेत्र में उपद्रवों की आरोपी हनीप्रीत पर देशद्रोह का प्रकरण चल रहा है।

आरोप यह लगाया गया कि, डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से रेप का दोषी ठहराए जाने के बाद हिंसा भड़की थी। इसके बाद जब हनीप्रीत पकड़ी गई तो उसे जेल में रखा गया। जेल में हनीप्रीत से मिलने उसके परिजन उसका भाई साहिल तनेजा, भाभी सोनाली, बहन नीशू व जीजा सचित बजाज समेत अन्य लोग मिलने पहुंचे थे। इसके बाद ये आरोप लगे कि, जेल में हनीप्रीत के परिजन को वीआईपी सुविधा दी गई।

हिंसा में मारे गए डेरा समर्थकों को दी गई विधानसभा में श्रद्धांजलि

हनीप्रीत की कोर्ट में पेशी, विपासना को सरकारी गवाह बनाने की कोशिश

हिंसा में मारे गए डेरा समर्थकों को दी गई विधानसभा में श्रद्धांजलि

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -