कश्मीर हिंसा में अब तक 54 की मौत, घाटी में कर्फ्यू जारी
कश्मीर हिंसा में अब तक 54 की मौत, घाटी में कर्फ्यू जारी
Share:

श्रीनगर : दरअसल कश्मीर में कर्फ्यू लग जाने के कारण अलगाववादी समर्थित हड़ताल के चलते लगातार 30 वें दिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक हुई हिंसा की घटनाओं में करीब 54 लोगों की मौत हो गई है तो दूसरी ओर 6 हजार से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं। दरअसल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदी के कमांडर बुरहान वानी की मौत हो गई। इसके एक दिन बाद 9 जुलाई से घाटी में हिंसा का दौर प्रारंभ हो गया।

दरअसल कानून व्यवस्था के कारण श्रीनगर के 6 थाना क्षेत्रों नोहट्टा, खानयार, रैनावाड़ी, सफलालकदल, महाराजगंज और बटमालू में कर्फ्यू जारी है। गौरतलब है कि चदूरा व खानसाहिब व कुपवाड़ा के दो शहरों में हंदवाड़ा और लांगते में कर्फ्यू लगाया गया था। हिंसा और तनाव के बीच अब घाटी के दूसरे क्षेत्रों में भी सख्ती बरती गई है।

धारा 144 लगाकर गुट में खड़े रहने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। घाटी में अलगाववादी समर्थित हड़ताल को 12 अगस्त तक एक्सटेंड कर दिया गया है। अलगाववादियों ने लोगों से कहा है कि इस दौरान वे अपने इलाकों और अस्पतालों में साफ-सफाई अभियान शुरू करें।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -