यूरोपा लीग : सेमीफाइनल में विलारियल ने लीवरपूल को दी मात

विलारियल : यूरोपा लीग फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में विलारियल ने लीवरपूल पर जीत दर्ज की. यहां गुरुवार को हुए मुकाबले में अदरियान लोपेज के गोल की बदौलत इस स्पेनिश क्लब ने इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लीवरपूल पर 1-0 से जीत दर्ज किया.

इस मुकाबले के पहले दौर में हालांकि, लीवरपूल ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन विलारियल की ओर से गोल दागने का एक भी अवसर नहीं मिला. लीवरपूल के गोल दागने की सभी कोशिशों को नाकाम करते हुए कोलो तोरे को मिले पास से अवसर का फायदा उठाते हुए लोपेज ने गोल दागा. दोनों टीमों ने काफी आक्रामक रूप से मुकाबले की शुरुआत की, लेकिन विलारियल ने जीत दर्ज की.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -