गांवों को कराया खाली, बादल ने बुलाई बैठक
गांवों को कराया खाली, बादल ने बुलाई बैठक
Share:

चंडीगढ़ : केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिये गये आदेश के बाद गुरूवार की शाम तक पंजाब के उन गांवों को खाली करा लिया गया है जो पाकिस्तान की सीमा से सटे हुये थे। इन सभी गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। इधर पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सुरक्षा अधिकारियों व अन्य प्रमुख अधिकारियों की बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की।

गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री बादल ने सुरक्षा अधिकारियों व अन्य प्रमुख अधिकारियों से बैठक कर स्थिति को जाना तथा यह कहा है कि वे सुरक्षा में किसी तरह की चूक न होने दें।

आपको बता दें कि पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ जुड़ी हुई है तथा पाकिस्तान से हमले यदि हुये है तो पंजाब की सीमाएं ही सबसे पहले निशाना बने है। इधर जानकारी मिली है कि पंजाब पुलिस व बीएसएफ को सीमा पर भेज दिया गया है। बादल सरकार ने अटारी सीमा पर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

जिधर टुकड़ा फेंको उधर चल जाते है सिदधू : प्रकाश सिंह बादल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -