आंद्रजेज से भिड़ेंगे विजेंदर सिंह

लंदन : भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह 13 मई को होने वाली अपनी छठी पेशेवर बाउट में पोलैंड के आंद्रजेज सोल्ड्रा से भिड़ेंगे. इस फाईट के बाद वह 11 जून को घरेलू सरजमीं पर WBA एशिया की खिताबी बाउट खेलेंगे.

विजेंदर बोल्टन के प्रीमियर सुइट में मैक्रोन स्टेडियम में आंद्रजेज सोल्ड्रा से भिड़ेंगे. अभी तक विजेन्दर ने अपने पाँचों मुकाबलों में नाकआउट जीत दर्ज की है. वहीं आंद्रजेज सोल्ड्रा 16 फाइट में रिकार्ड 12 जीत दर्ज कर चुके हैं जिनमें से 5 नाकआउट से आयी हैं.

30 साल के इस भारतीय मुक्केबाज ने अपनी छठी बाउट के बारे में कहा, ‘मैंने सोल्ड्रा की वीडियो देखी हैं, वह एक अच्छा प्रतिद्वंद्वी है लेकिन मैं उसे रिंग में कड़ी चुनौती देने के लिये बड़ी मेहनत कर रहा हूं.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -