नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक भारतीय बेटे को उसके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीज़ा देने का निर्देश वाॅशिंगटन, अमेरिका में भारतीय दूतावास को दिया है। दरअसल दूतावास विजयादशमी के पर्व और मोहर्रम को लेकर दो दिनों तक बंद है। मगर इस व्यक्ति को वीज़ा देने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में सरिता टाकरू ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा है कि विदेश मंत्री से उन्होंने अपने पुत्र को वीज़ा देने की अपील की थी।
दरअसल उनका पुत्र अभय कौल अमेरिका में रहता है। अभय कौल के पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार में शामिल हो पाने के लिए सरिता टाकरू ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपील की थी कि उनके बेटे को वीज़ा मिल पाए। ऐेसे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दूतावास को आवश्यक निर्देश दिए थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट करते हुए लिखा कि अमेरिका में विजया दशमी और मोहर्रम पर्व पर दूतावास में अवकाश है। ऐसे में दूतावास के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे दूतावास खोलें और अभय कौल को वीज़ा दे दिया जाएगा।
विदेश मंत्री के निर्देश के बाद भारतीय दूतावास ने सरित टाकरू से संपर्क किया और विवरण साझा करने के लिए कहा जिससे उनके बेटे को जल्द वीज़ा मिल सके। सरिता ने अवकाश के अवसर पर दूतावास बंद होने को लेकर ट्विट करते हुए लिखा कि गुरूवार से पहले भारत का वीज़ा उन्हें नहीं मिल सकता है क्या यह मानवीयता है। ऐसे में ट्विट करते हुए उन्होंने लिखा कि कृपया अमेरिका में उनके पुत्र को वीज़ा मिल जाए उनके पिता का अंतिम संस्कार हो सके ऐसे में उन्हें मदद की उम्मीद है।