घेरे में आया माल्या, 1620 करोड़ की संपत्ति जब्त
घेरे में आया माल्या, 1620 करोड़ की संपत्ति जब्त
Share:

नई दिल्ली : शराब का धंधा करने वाला विजय माल्या एक बार फिर घेरे में आ गया है। ईडी ने जहां माल्या की 1620 करोड़ रूपये की नई संपत्ति को जब्त कर लिया है वहीं अभी ईडी पर उसकी और भी संपत्ति पर नजर है। गौरतलब है कि कोर्ट ने पहले से ही माल्या को भगोड़ा घोषित कर रखा है।

उसे भारत लाने का प्रयास भले ही सफल नहीं हो रहा है लेकिन ईडी उस पर लगातार शिकंजा कसे हुये है। बताया गया है कि ईडी अधिकारियों को कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि माल्या की नई संपत्ति को जब्त कर लिया जाये, इसके बाद अधिकारियों ने संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया।

जानकारी मिली है कि कोर्ट ने ईडी को यह भी निर्देश दे दिये है कि माल्या की जो भी चल संपत्तियां है उसे जब्त करने की कार्रवाई हो। बताया गया है कि माल्या ने कोर्ट में दाखिल याचिका में चल संपत्ति संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है और अब ईडी इन सभी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि माल्या बीते दिनों से विवादों के घेरे मेें है।

शराब कारोबारी माल्या को कानून का नहीं डर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -