अक्षय का रहा खासा असर 'ऑपरेशन संकट मोचन', सूडान में फंसे लोगों को निकलेगा....
अक्षय का रहा खासा असर 'ऑपरेशन संकट मोचन', सूडान में फंसे लोगों को निकलेगा....
Share:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार एक्टर अक्षय कुमार ने मंगलवार को ही भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष अपने एक ट्वीट के द्वारा सूडान में रह रहे भारतीय लोगो को बचाने कि अपील की थी. फिर अभिनेता अक्षय कुमार के इस ट्वीट के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी जवाब देते हुए कहा- 'चिंता नहीं करें, हम जुबा (साउथ सूडान की कैपिटल) से भारतीयों को निकाल रहे हैं.' व अक्षय का यह असर अब 'संकट मोचन' के रुप में सामने आया है|

इस मुद्दे पर स्वराज ने अक्षय को चिंता नहीं करने की सलाह दी थी. आपको बता दें कि दक्षिणी सूडान में फंसे करीब 500 भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार का ऑपरेशन संकटमोचन आज से शुरू हो चुका है. पिछले दिनों आई बॉलीवुड फिल्म 'एयरलिफ्ट' की तर्ज़ पर सरकार साउथ सूडान में फंसे अपने 300 सिटिजंस को लाने के लिए गुरुवार को दो C-17 प्लेन भेजेगी.

गौरतलब है की साउथ सूडान में सरकार के सपोर्टर्स और विरोधी गुटों के बीच संघर्ष के चलते हिंसा बढ़ गई है। इसमें 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इस ऑपरेशन 'संकट मोचन' नाम दिया गया है. सुषमा स्वराज ने वहां फंसे भारतीयों को लाने के लिए एक बड़ी योजना बनाई है|

फॉरेन मिनिस्ट्री के सूत्रों ने बुधवार को बताया, 'साउथ सूडान के लिए एयरफोर्स अभी दो प्लेन भेज रही है. जरूरत पड़ने पर और भी प्लेन भेजे जाएंगे.' सरकार ने इस ऑपरेशन को 'संकट मोचन' नाम दिया है. विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह इसे लीड करेंगे. दो C-17 प्लेन के साथ गुरुवार को जुबा के लिए निकलेंगे. ऑपरेशन संकटमोचन का नेतृत्व करने के लिए खुद विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह सूडान के लिए आज सुबह रवाना हुए. इस मुद्दे को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद ऑपरेशन शुरू हो गया है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -