भारतीय सेना की वीरता से तो सब अच्छी तरह परिचित है. हमारी भारतीय सेना में गोरखे सेनिको को सबसे ज्यादा साहसी माना जाता है. यह लोग पहाड़ी इलाको में जाकर दुशमनो को मुहतोड़ जवाब देते है. यह लोग स्वभाव में काफी सरल और हसमुख होते है.
यह लोग अपने घर परिव्वर को दूर छोड़ सेना में देश सेवा के लिए अपने जीवन झोंक देते है. हाल ही में यूट्यूब पर एक गोरख जवान से जुड़ा खुखरी डांस अपलोड किया गया है. जो की सोकयल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
आप भी भारतीय सेना की गोरख बटैलियन के जवान का यह खुखरी डांस देख सकते है.