विदिशा के विकास के लिए CM ने की 194 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा
विदिशा के विकास के लिए CM ने की 194 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा
Share:

विदिशा : मध्यप्रदेश के विदिशा में नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश टंडन सहित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंच पर जबरदस्त रूप से स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में नगर के नेताओं ने राजनीतिक बंधन तोड़ दिए और मंच पर न केवल कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहताब सिंह बल्कि समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य सांसद मुनव्वर सलीम भी मौजूद थे। सीएम ने मंच से ही विदिशा के विकास के लिए 194 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की और मिल-जुलकर शहर को आदर्श नगर बनाने को कहा। 

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि 1500 गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे व जिनके लिए नगर पालिका को 75 करोड़ दिए जाएंगे। शहर के सीवेज नेटवर्क को व्यवस्थित करने के लिए सरकार की ओर से 84 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। तथा साथ साथ कहा की नगर में गौशाला के लिए 65 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी व नगर की पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाइन बिछाने और अन्य काम करने के लिए भी सरकार की ओर से 33 करोड़ रूपये दिए जाएंगे ताकि नगर की जनता को पर्याप्त मात्रा और शुद्ध पानी मिल सके।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -