जया बच्चन के बारे विद्या ने कहा......

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्म 'अभिमान' बहुत पसंद है. वह उनकी इस फिल्म की सबसे बड़ी प्रशंसक है. यह फिल्म 1973 में आई थी. विद्या बालन को जया बच्चन की सुंदरता, सादगी और लावण्य बहुत अच्छी लगती है. इस फिल्म के बारे में विद्या ने अपने ट्विटर पेज पर बताया है. विद्या यह फिल्म बहुत बार देख चुकी है.

विद्या को इस फिल्म में जया बच्चन सफ़ेद साड़ी में बहुत अच्छी लगती है. विद्या ने कहा है कि इस फिल्म में वे पवित्रता, दया और सफेद रंग की पारदर्शिता में दिखाई देती है.

अभिमान फिल्म कि भूमिका में जया का रोल बिलकुल सही है. यह रोल उनके लिए फिट है. विद्या बालन ने कहा है कि उनकी बहुत ख्वाहिश थी कि वह भी निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम कर सकती.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -