नहीं मिल रहीं सब्जिया तो घर में टमाटर-मिर्च उगाती नजर आई यह एक्ट्रेस
नहीं मिल रहीं सब्जिया तो घर में टमाटर-मिर्च उगाती नजर आई यह एक्ट्रेस
Share:

इन दिनों लॉकडाउन देखा जा रहा है और इसी लॉकडाउन के बीच कई सेलिब्रिटीज़ घर में खाना बना रहे हैं, साफ-सफाई कर रहे हैं. सभी के कई वीडियो एक के बाद एक सामने आ रहे हैं लेकिन इन सभी के बीच बिपाशा बसु (Bipasha Basu) पेड़ उगाने की कोशिशों में लगी हुई हैं. जी हाँ, हाल ही में बिपाशा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो टमाटर और मिर्च को मिट्टी में बो रही हैं. बिपाशा का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है, वहीं फैंस इस तरकीब पर सवाल भी कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

वैसे इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कुछ नहीं मिल रहा है तो घर में ही उगा लो अच्छा तरीका है. वैसे बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो आप देख सकते हैं. इस वीडियो में वह टमाटर के स्लाइस को मिट्टी में डाल रही हैं. इसी के साथ ही उन्होंने प्लेट में कटी हुई मिर्च भी रखी है. इसी के साथ इस वीडियो में वो बता रही हैं कि 'आज मैं कुछ टमाटर और मिर्च बोऊंगी.' वहीं बिपाशा ने वीडियो के साथ एक मोटिवेश्नल कैप्शन भी लिखा है और इसमें उन्होंने लिखा है- ''इस सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन के वक्त में हर रोज मैं खुद को थोड़ा खोज रही हूं. हमें अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना होगा. जिंदगी एक तोहफा है, इसके हर पल को इंजॉए करने की कोशिश करें और आभारी रहें. पूरे विश्व के लिए प्रार्थना कि सब ठीक हो जाए और उन लोगों के लिए सुरक्षा जो सुपर हीरोज बने हुए हैं.''

आप सभी को पता ही होगा कि बिपाशा बसु ने पीएम मोदी की अपील का भी समर्थन किया था. वहीं उन्होंने 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट की मुहिम में हिस्सा लेते हुए अपने घर की लाइट्स बंद करके कैंडल्स जलाई थीं. इसी के साथ ही उन्होंने कहा था- 'ये किसी राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं है, ना ही किसी धर्म के लिए है बल्कि ये एकजुटता के लिए है, देश के लिए है.'

सामने आया 'मैं मुलायम सिंह यादव' का टीजर

टाइट ड्रेस पहनकर उर्वशी रौतेला ने शेयर की तस्वीर, दिल जीत लेगा कैप्शन

इस एक्ट्रेस पर फूटा कंगना की बहन का गुस्सा, कह डाला 'बी ग्रेड'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -