style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: Arial, Tahoma, Verdana; font-size: 14px; line-height: 20px; text-align: justify;">
सभी को बच्चों से लगाव होता है पर हर कोई उनकी शरारतों से परेशान होता है. बच्चों की शरारतें नाक में दम कर देती हैं पर आप जब बच्चों के साथ बच्चा बन जाते हैं तो मज़ा भी बहुत आता है. और अगर बच्चों के साथ उनके पापा भी उनकी शरारतों में शामिल हो जाएं तो बस फिर उन्हें कोई नही रोक सकता. बच्चों के मन में अक्सर खुराफात भरे खेल आते हैं और सभी के ना करने के बाद भी वे छुप कर या कैसे भी कर के वो काम कर ही लेते हैं जो वे करना चाहते हैं.