बजट सत्र से पहले उपराष्ट्रपति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
बजट सत्र से पहले उपराष्ट्रपति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Share:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसका मकसद आगामी बजट सत्र को सफल बनाना है। शनिवार को हुई इस बैठक में मोदी समेत उच्च सदन में प्रतिविधित्व करने वाले सभी दलों के नेता मौजूद थे।

संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरु हो रहा है, जो कि 3 मार्च तक चलेगा। ऐसा पहली बार है कि राज्य सभा के सभापति ने बजट सत्र से पहले सभी दलों की बैठक बुलाई हो। साफ है इसका उद्देश्य बिना किसी हो-हंगामे के शांति से बजट पास कराना है। इससे पहले बुधवार को उप राष्ट्रपति राज्यसभा में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं से अनौपचारिक रूप से बातचीत कर चुके हैं।

जगजाहिर है कि उच्च सदन में मोदी सरकार के पास बहुमत नहीं है, जिसके कारण कई बिल अधर में अटके हुए है। पिछले मौनसून और शीत सक्ष में विपक्ष के हंगामे के कारण सदन का कामकाज सुचारु रुप से नहीं चल पाया। विपक्ष के हंगामे से परेशान अंसारी पहले भी कई बार इस तरह के सुझाव दे चुके है। उन्होने कहा था कि सदन में कामकाज चलाने के लिए यदि आवश्यकता हो तो मौजूदा प्रावधानों में बदलाव लाया जाना चाहिए।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -