सरकारी नौकरी छोड़कर अभिनेता बन गए थे मिथिलेश, निधन से सदमे में हैं बॉलीवुड
सरकारी नौकरी छोड़कर अभिनेता बन गए थे मिथिलेश, निधन से सदमे में हैं बॉलीवुड
Share:

बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका निधन हो गया है। 68 साल के मिथिलेश चतुर्वेदी हार्ट की बीमारी के चलते दुनिया से रुखसत हो गए। उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है। हालाँकि मिथिलेश का यूं अचानक चले जाना एक झटके जैसा है और फैंस और सेलेब्स सदमे में हैं। आपको बता दें कि लखनऊ के रहने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी काफी सीधे-साधे और साधारण इंसान थे। जी दरअसल उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जिंदगी में काफी देर से की थी। वहीं मुंबई आने से पहले वह थिएटर आर्टिस्ट के रूप में काम करते थे। केवल यही नहीं बल्कि वह लंबे समय तक सरकारी कर्मचारी भी रहे।

इस बारे में मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था। जी दरअसल एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू ने मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने फिल्मी करियर और जिंदगी के बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह मुंबई कैसे आए। मिथिलेश ने कहा था, 'मैं नाटक करता था। नाटक करते-करते मैंने पूरा भारत घूमा। फिर मैंने सोचा नदी घूम ली है, अब समंदर में छलांग लगा लेनी चाहिए। तो मैं मुंबई आ गया। यहां आकर काम मिलना मुश्किल था लेकिन मैं ऊपर वाले का नाम लेकर कोशिश करता रहा और उसने मेरी सुन ली।'

वहीं आगे उन्होंने कहा, 'बम्बई आने से पहल हम लखनऊ में थिएटर करते थे। थिएटर के साथ-साथ सरकारी नौकरी में भी थे। तकरीबन 25 साल सरकारी नौकरी की। जब देखा कि नौकरी पेशनेबल हो गई है, तो मैंने वोलंटरी रिटायरमेंट ले ली और कूदकर मुंबई आ गया। मैं डरा हुआ था लेकिन मुझे ऊपर वाले पर विश्वास भी था।' इसी के साथ अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए मिथिलेश चतुर्वेदी ने कहा था, 'मेरा सबसे पहला प्रोजेक्ट था सीरियल उसूल, जिसमें डेनी (डेंगजोंग्पा) मेरे साथ थे। फिर डीडी नेशनल के शो न्याय में रोल मिला था। वैसा रोल मुझे कभी दोबारा नहीं मिला। सत्या मिली फिर फिल्म भाई भाई की। फिर काम करते रहे। फिल्मों का सिलसिला ज्यादा नहीं चला, क्योंकि मैं आलसी आदमी हूं। मेरी पीआरशिप खराब रही हैं। मेरी पीआरशिप अल्लाह मिया करते हैं तो मुझे काम मिलता है।'

जी हाँ और इसी बारे में उन्होंने आगे बताया था, 'राकेश रोशन जी का फोन आया था मुझे। उन्होंने कहा कि आपका नंबर मेरे पास नहीं था। आपका नंबर ढूढ़ने के लिए मैंने कुओं में बात डलवा दी थी। तो मैं मानता हूं कि जो आपको मिलना होता है, मिल ही जाता है।' आपको बता दें कि राकेश रोशन की फिल्म 'कोई।।। मिल गया' में मिथिलेश ने काम किया था, इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के किरदार रोहित के कंप्यूटर टीचर की भूमिका निभाई थी।

'अपनी ही दौड़ दौड़ रहा हूँ…', अपने Video के जरिए फैंस को क्या सन्देश दे रहे हैं टाइगर ?

मशहूर बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश का निधन, सलमान-ऋतिक संग किया था काम

सौतेले बच्चों के साथ कैसा है करीना का रिश्ता खुद किया चौकाने वाला खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -