वेस्पा ने लांच किया नया स्कूटर
वेस्पा ने लांच किया नया स्कूटर
Share:


दिल्ली:  दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने भारत में अपने स्कूटर वेस्पा SXL 150 और 125 को दो नए रंगो में लांच कर दिया है. कंपनी ने अपनी इन्हे मैट रेड और मैट यलो कलर में पेश किया है जिसमें ये बेहद अाकर्षक लग रहे हैं. बता दें कि वेस्पा को SXL 150 को मैट रेड और मैट यलो कलर में सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था। वेस्पा SXL 150 की कीमत 94,409 और SXL 125 की 88,313 रुपए कीमत रखी गई है.

इसके अलावा कंपनी ने स्कूटर में नए फीचर्स के भी शामिल किया है जिसमें ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 140 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. बता दें कि इससे पहले वेस्पा SXL 150 को मैट रेड और मैट यलो कलर में सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था. वहीं वेस्पा SXL 150 की कीमत 94,409 और SXL 125 की 88,313 रुपए कीमत रखी गई है.

इस स्कूटर में कंपनी ने SXL 150 स्कूटर में 150 सीसी का इंजन लगाया है जोकि 11.4 बीएचपी की पावर और 11.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं SXL 125 स्कूटर में दिया गया इंजन 9.9 बीएचपी की पावर और 10.6 का न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है.

पंचर नहीं होगा यह टायर

यह स्कूटर एक चार्ज में चलेगा 70 किलोमीटर

OMG : इतनी महँगी नम्बर प्लेट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -