आज इन मन्त्रों से करें हनुमान जी की पूजा, मिलेगा लाभ ही लाभ
आज इन मन्त्रों से करें हनुमान जी की पूजा, मिलेगा लाभ ही लाभ
Share:

आप सभी को बता दें कि आज हनुमान जयंती है जो सभी के लिए बहुत ख़ास है. ऐसे में वैदिक ग्रंथों में मंगल का दिन सबसे शुभ और कल्याणकारी माना गया है और यह वही दिन है जब मंदिरों में महाबली हनुमान के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है क्योंकि इसी दिन भक्तराज हनुमान अपने भक्तों की सुध लेते हैं. ऐसे में आज हनुमान जयंती के दिन हम आपको बताने वाले हैं हनुमान साधना के सबसे अचूक और प्रभावी मंत्र. जो आपको लाभ देंगे.

मंत्र- 


पहला मंत्र-  ॐ तेजसे नम:

दूसरा मंत्र-  ॐ प्रसन्नात्मने नम:

तीसरा मंत्र-  ॐ शूराय नम:

चौथा मंत्र- ॐ शान्ताय नम:

पांचवां मंत्र- ॐ मारुतात्मजाय नमः

छठा मंत्र- ऊं हं हनुमते नम:

सांतवा मंत्र - ॐ मारकाय नमः

हनुमान जयंती के दिन या किसी भी मंगलवार की शाम को महाबली हनुमान के सामने इन मंत्रों का कम से कम 108 बार या ज्यादा से ज्यादा आपकी जितनी क्षमता हो. इससे आपको लाभ होगा.

भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र : हं हनुमंते नम:.

 

प्रेत भुत बाधा दूर करने के लिए मंत्र : हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:. अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते..

 

द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र : हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्

 

मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए मानता : महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये..

  

संकट दूर करने का मंत्र : ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.

 

कर्ज मुक्ति के मंत्र : ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा.

आज हनुमान जयंती पर बन रहा है ख़ास योग

बजरंगबली के जन्मदिन पर इन शायरियों से दें अपने रिश्तेदारों को बधाई

हनुमान जयंती पर इस आरती से करें पूजा, भगवान हो जाएंगे खुश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -