अभिनेता वरुण धवन ने कहा की वह अपनी आगामी फिल्म "बद्रीनाथ की दुल्हनियां" में उनका जो केरेक्टर है वह उनके दिल में बस गया है. वरुण हमे जल्द ही अपनी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म "बद्रीनाथ की दुल्हनियां" में अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ में हमे नजर आने वाले है.
वरुण ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा कि, ''इस फिल्म में निभाए गए चरित्र बद्री ने उन्हें इस कदर प्रभावित किया है कि वे उस चरित्र से बाहर नहीं आना चाहते.
29 वर्षीय एक्टर का कहना है कि ऐसा बहुत कम होता है, जब अभिनेता पर उसका चरित्र बहुत गहरा प्रभाव छोड़ देता है. वरुण ने ट्विटर पर लिखा है, "आमतौर पर मैं अपने कैरेक्टर को छोड़कर उससे बाहर आना चाहता हूं, लेकिन बद्री के साथ ऐसा नहीं संभव हो पा रहा. मैं इस चरित्र को अपने अंदर रखना चाहता हूं."
ड्रैस ने दिया धोखा और होना पड़ा शर्मिन्दा