MP: 1 मई से नहीं बल्कि इस दिन से शुरू होगा 18 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन
MP: 1 मई से नहीं बल्कि इस दिन से शुरू होगा 18 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन
Share:

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक बयान जारी कर यह कहा है कि, ''प्रदेश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ किया जाना था, परंतु वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान एक मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश में तीन मई को वैक्सीन के डोसेज मिलने की संभावना है, तदनुसार वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा।'' इसी के साथ उन्होंने कहा, ''45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी रहेगा।''

यह सभी बातें मुख्यमंत्री ने बीते गुरुवार को सीएम हाउस से वीसी के माध्यम से कही। इस दौरान वह प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्य की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा, ''कोरोना का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी नि:शुल्क लगाया जाएगा। जैसे-जैसे निर्माता कंपनियों से वैक्सीन के डोज प्राप्त होंगे, वैसे वैसे टीकाकरण किया जाएगा।'' आप सभी को हम यह भी बता दें कि बीते दिनों ही CM ने यह एलान किया था कि ''कोरोना का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी नि:शुल्क लगाया जाएगा।''

वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वैक्सीनेशन के लिए नए केंद्र स्थापित किए जाएं, अस्पतालों में वैक्सीनेशन कार्य नहीं किया जाए। आप सभी को हम यह भी बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के बीते 28 अप्रैल तक 80 लाख 66 हजार 980 डोज लगाए जा चुके हैं।

भोपाल: 4 पुलिसवालों की कोरोना संक्रमण से मौत

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों से जब्त किए गए डोज हॉस्पिटल पहुंचने के जारी हुए आदेश

केजरीवाल से नहीं संभल रही दिल्ली ! आप MLA बोले- राष्ट्रपति शासन लगाएं, वरना लाशें बिछ जाएंगी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -