तेलंगाना स्टेट पॉवर जनरेशन कॉरर्पोशन द्वारा अपने विभाग के लिए असिस्टेंट इंजिनियर के रिक्त पदो के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की हैं जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के 856 पद पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.इन रिक्त पदो के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष निर्धारित की गयी हैं.
पदो पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना ज़रूरी हैं.पदो पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.विभाग द्वारा यह परीक्षा 14 अक्टूबर 2015 को आयोजित की जाएगी.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 41155-1700-44555-1985-54480-2280-63600 स्वीकृत किया गया हैं.आवेदन करने सम्बन्धी या अन्य किसी जानकरी के लिए विभाग की दी गयी लिंक http://tsgenco.telangana.gov.in/home.do पर विजिट करें.
तेलंगाना स्टेट पॉवर जनरेशन कॉरर्पोशन द्वारा अपने विभाग के लिए असिस्टेंट इंजिनियर के रिक्त पदो के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की हैं जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के 856 पद पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.इन रिक्त पदो के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष निर्धारित की गयी हैं.
पदो पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना ज़रूरी हैं.पदो पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.विभाग द्वारा यह परीक्षा 14 अक्टूबर 2015 को आयोजित की जाएगी.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 41155-1700-44555-1985-54480-2280-63600 स्वीकृत किया गया हैं.आवेदन करने सम्बन्धी या अन्य किसी जानकरी के लिए विभाग की दी गयी लिंक पर विजिट करें.